By Aajtak.in

08 June 2023

Jokes In Hindi

सास या पत्नी को शेर से बचाने पर पति ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हंसेंगे आप

> एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए. वेटर- क्या लोगे आप? लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ वेटर- क्या? लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.

> यदि एक शेर आपकी सास और आपकी पत्नी पर एक साथ हमला कर देता है, तो आप किसे बचाएंगे? पति- ये भी कोई पूछने की बात है, मैं यकीनन शेर को बचाऊंगा!  आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं. SAVE THE TIGER.

> पति- कितनी देर से आपसे पूछ रहा हूं कि तुम्हारे लिए जीवन में सबसे बड़ी मुसीबत क्या है? और तुम पता नहीं क्यों मुझे ही घूर रही हो, पति- अरे! कुछ बोलो तो सही.

> टीचर (स्टूडेंट से) - आज तुमने देर से आने का क्या बहाना ढूंढा? स्टूडेंट - मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.

> बेटा- एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं? मम्मी- हाथ में मोबाइल लिख दे.

> किडनैपर- तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है. मां- बात करवाना जरा उससे. किडनैपर ने बेटे को फोन दिया. मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?