अपनी शादी की वीडियो देखकर पति ने चिल्लाकर कही ऐसी बात, जानकर छूटेगी हंसी
लगभग सबने "कपल फोटो" डाल दी.अब सिर्फ वो ही लड़कियां बची हैं.जिनके पति गंजे हैं.
एक आदमी अपने घर पर टीवी देख रहा था,तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा- नहीं नहीं घोड़े से मत उतरना,यह चाल है, या एक जाल है,मरेगा, मरेगा. पत्नी- अरे टीवी में ऐसा क्या देख रहे हो?पति- हमारी शादी की डीवीडी.
एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था...
गोलू- अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला- पेड़ से तोड़ा है.
मोलू तोड़ना ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता.
ATM खराब पड़ा था चंटू के दिमाग में एक शरारत सूझी वो ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया,15 मिनट बाद उसके पीछे 25 लोग खड़े हो गए,फिर वो चुपचाप वहां से निकल गया.
पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना.
टीटू- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था.
टीटू- मुझे भी आज तक ये पता नहीं चला कि पृथ्वी गोल है तो हम खड़े कैसे हैं.