अस्पताल में + के निशान का यह मतलब जानकर जोर से हंसेंगे आप
गुरु जी- चोलू बताओ, अस्पताल
में जो + का निशान होता है,
उसका क्या मतलब है?
चोलू- जो खड़ा है, वह डॉक्टर और
जो आड़ा है, वो मरीज़.
गुरु जी बेहोश हैं.
टीचर- बहुवचन किसे कहते हैं?
गोलू- जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है.
तो उसे बहु वचन कहते हैं.
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे.
एक बार फिर मंटू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते होते बचा.
प्रश्न– नाइन (nine) किसे कहते हैं?
मंटू– नाई की पत्नी को नाइन कहते हैं.
मास्टर बोला – टिल्लू कोई प्यार वाली
शायरी सुनाओ.
टिल्लू- मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और
मैं मरता हूं छोटी पे.
मास्टर जी अभी तक बेहोश हैं.
टीटी ने शौंटी को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी– टिकट दिखा.
शौंटी- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं.
टीटी- क्या सबूत है?
शौंटी– अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है?
चंटी- कल मैंने एक रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से टकरा गया.
बंटी- फिर क्या हुआ?
चंटी- फिर मेरी पिटाई हुई.
बंटी- किसने पीटा?
चंटी- सूरज की मम्मी ने यार.