05 October 2023

गिलास में डाली और पत्नी को चखा दी दारू, आगे जो हुआ जानकर हंसेंगे आप

पति व्हिस्की का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे,
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती है.. छी....छी...कितनी कड़वी है,
पति- और तू सोचती है कि मैं रोज मजे करता हूं...जहर की घूंट पीता हूं पगली.

कसम से.. एग्जाम वाली रात ऐसी नींद आती है
जैसी नींद की गोली खाकर भी नहीं आती होगी
सुबह-सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था.

मौंटी- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
पोपलू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
मौंटी- क्यों?
पोपलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो.
आदमी- एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो?
साइकिल वाला- आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूं नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.

लड़की आधी रात को- गुड नाइट मम्मी.
मम्मी - गुड नाइट.
लड़की (गुस्से में) - गुड नाइट पापा.
पापा - गुड नाइट बेटा.
लड़की परेशान होकर बोली - अरे गुड नाइट कहां है?
मच्छर काट रहे हैं.

मंटू ऑटो ड्राइवर से बोला- गुरुद्वारा जाओगे?
ड्रॉइवर - हां, बिल्कुल जाऊंगा.
मंटू ने जेब से पॉलिथीन निकाली और ड्राइवर को देते हुए बोला- वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.