मायके से पत्नी को वापस आते देख हंसने लगा पति, वजह सुनकर आप भी लगाएंगे ठहाके
पहला दोस्त- यार, सुन 2nd year का रिजल्ट आ गया क्या?
दूसरा दोस्त (गोलू)- आप कौन? अच्छा तू, तमीज से बात कर.
पहला दोस्त- क्यों ?
दूसरा दोस्त (गोलू)- क्योंकि अब मैं तेरा senior हूं.
पत्नी मायके से वापस आई,पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा,पत्नी- ऐसे क्यो हंस रहे हो.पति- गुरुजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आएउसका सामना हंसते हुए करो.
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, टीटी- टिकट दिखाओ, चिंटू- मैं ट्रेन में आया ही नहीं, टीटी- क्या सबूत है? चिंटू- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत नशेड़ी था और जमकर शराब पीता थाडॉक्टर बोला: शराब का नशा धीरे-धीरे इंसान को मार देता है.नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.
पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ...
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
पति- वाह.... वाह! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो.
टीचर- टिटू बताओ..अकबर ने कब तक शासन किया था ?टिटू- सर जी..पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.