बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा.
-साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स... ये मार्क्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक.
पत्नी- अरे आप सुनो तो...
आदमी- तू चुप बैठ.
तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे.
पत्नी- सुनो तो...ये आपकी मार्कशीट है... सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी.
फिर भयानक सन्नाटा.