2 Jan 2024

जब पिंटू के जलेबी बेचने का मजेदार अंदाज देखकर उड़े राहगीर के होश

पिंटू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था. आलू ले लो आलू ले लो... राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है पिंटू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बिल्लू- टीचर के लिए डॉक्टर- पर क्यों? बिल्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं. 

पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न? पति- हां.. वो पतली सी, वही न? इसके बाद पूजा से पहले हुई पति की धुनाई! 

टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,  टीटी- टिकट दिखा,  चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,  टीटी- क्या सबूत है?  चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है. 

चिंटू - परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा. पिंटू - क्यों? चिंटू - रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी.

पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार. पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है. 

पिता- तू फेल कैसे हो गया? बेटा- पेपर में सवाल ही ऐसे-ऐसे आए थे, जो मुझे पता नहीं थे. पिता- फिर उत्तर कैसे लिखे? बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे-ऐसे लिखे, जो मास्टर को भी पता नहीं थे.