30 Oct 2023

 'मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाएं', गटरू की सांप से ये बातचीत सुन खूब हंसेंगे आप

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए.

एक बार गटरू के पापा जंगल दिखाने ले गए. वहां पेड़ पर एक सांप लटका देखा, गटरू- अरे सांप.. लटकने से कुछ नहीं होगा, मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाएं.

टीचर- बताओ अगर कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा? सीटू- टन्न की आवाज आएगी. टीचर- क्यों. सीटू- क्योंकि ये दुनिया...ये दुनिया पीतल दी.

टीना-  यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं. मीना-  क्यों? टीना- चिंता से यार. मीना- किस बात की चिंता है यार तुझे? टीना- बाल झड़ने की.

एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था. दूसरा आदमी पास जाकर बोला - भाई अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?

मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे. अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए.

गोलू- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो? पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो गोलू- काश तुम एक कोयल होती. पत्नी- तो फिर क्या करते?   गोलू- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम कोयल की तरह कूक कूक करती.