पति ने दिया ऐसा गिफ्ट कि पत्नी ने कह दिया गेट लॉस्ट, वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से निकाल क्यों दिया?संजू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला.दोस्त- चेन चांदी की थी क्या?संजू- नहीं, साइकल की
पत्नी- घर की सारी बेकार चीजें निकाल दो... पति- फिर तू कहां रहेगी पगली?
लड़की - क्या कर रहे हो?
लड़का - मूंगफली खा रहा हूं।
लड़की - अच्छा! अकेले-अकेले?
लड़का - अब 10 रुपये की मूंगफली में भंडारा करूं क्या!!
मोहन- जानता है विनोद कैसी शादी में खाने की खपत कम होती है?
विनोद- कैसी?
मोहन- जिस शादी में सुंदर-सुंदर कन्याएं बहुत आती हैं. विनोद- ऐसा क्यों?
मोहन- लोग देखने में जो व्यस्त रहते हैं.
आदमी-जब मैं सुबह-सुबह कार में अपनी जमीन देखने के लिए जाता हूं, तो शाम तक भी पूरी जमीन नहीं देख पाता. रिश्तेदार- आप बिल्कुल ठीक कहते हो, 3 साल पहले हमारे पास भी ऐसी एक खटारा कार थी, जो हमने बड़ी मुश्किल से बेची.
एक महिला ने कस्टमर केयर पर फोन करके ग़ुस्सा करते हुए कहा- ‘पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है, बताइए मैं क्या करूं..??
कस्टमर केयर सहयोगी ने कहा- ‘बहनजी, तब तक कुछ घर के काम ही कर लो.’
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.