22 Feb 2024

जब पति ने कहा- कैसी दाल बनाई है, तो पत्नी ने दिया ये मजेदार जवाब

ग्राहक (गप्पू) - भैया ये छाता कितने का है? दुकानदार- 700 रुपये का ग्राहक कितने साल चलेगा? दुकानदार- 100 साल चलेगा, सिर्फ धूप और पानी से बचाकर रखना दुकानदार की बात सुनकर ग्राहक रह हैरान रह गया

सोनू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो, आलू ले लो... राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है सोनू- चुप हो जा! वर्ना मक्खियां आ जाएंगी

चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकी खुद खाने लगीं चिंटू- बस एक ही काजू? भाभी - हां, बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है

पति - यह कैसी दाल बनाई है? न नमक है, न मिर्च है, बिल्कुल फीकी है तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ कब से देख रही हूं, पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो

मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है महिला का पति बोला - जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है

लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ दोस्त- क्यों? लड़का- जब से मैंने कह दिया है कि दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा ये बावली ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गई है

वकील: हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? महिला: मेरा चश्मा कहां है संगीता? वकील: तो इसमें मारने वाली क्या बात थी? महिला: मेरा नाम रंजना है! महिला के इस बयान के बाद पूरा कोर्ट खामोश हो गया