चिंटू की ये बातें सुनकर डॉक्टर को लगा सदमा, पढ़िए चुटकुले
चिंटू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार
आया था तो आपने नहाने के लिये मना किया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
चिंटू- आज इधर से गुजर रहा था
तो सोचा कि पूछता चलूं...अब नहा लूं क्या?
चिंटू रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और दूसरा निवाला मुर्गे को खिला रहा था...
तभी पास बैठा आदमी बोला- ये क्या कर रहे हो भाई?
चिंटू- दिखाई नहीं देता चिकन के साथ रोटी खा रहा हूं...
पति पत्नी से- तुम बाहर जाती हो तो मुझे डर लगा रहता है
पत्नी- मैं जल्दी आ जाऊंगी
पति- इसी बात का तो डर लगा रहता है...
पहला दोस्त- आज सुबह एक लड़की मेरे बगल से HOT बोलकर निकल गई.
दूसरा दोस्त- फिर क्या हुआ?
पहला दोस्त- चार घंटे पीछा करने के बाद पता चला कि वो बंगाली थी, हट बोल रही थी...
जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था.
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय में कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता...
डॉक्टर चिंटू से बोला- मोटापे का एक ही इलाज है।चिंटू- क्या डॉक्टर?डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ।चिंटू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले.डॉक्टर साहब बेहोश!