झगड़े के बीच पति ने ऐसा क्या बोला कि पत्नी तुरंत हो गई शांत, पढ़ें वायरल जोक्स
टिंकू - लोहा लोहे को काटता है....
हीरा हीरे को काटता है.
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया.
अब अस्पताल में चल रहा है इलाज!
पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- पापा 80% आए हैं.
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?
चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे.
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल!
घरवालों को लगता है, कहीं हमारा लड़का लव मैरिज ना कर ले,पर उन्हें क्या पता, यहां तो लड़कियां भाव ही नहीं देती, लव मैरेज तो दूर की बात
सुबह -सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो...?”
पति- “बोलो! क्या हुआ...?”
पत्नी - “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो!”
पति - ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले!
पति-पत्नी का एक घंटे से चल रहा झगड़ापति के द्वारा बोली गई सिर्फ एक लाइन में खत्म हो गई...और वो लाइन थी...सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या...?
टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मोरल
संजू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मोरल- जैसी करनी वैसी भरनी.