23 Jan 2024

पिता ने बेटे से पूछा रिजल्ट तो मिला ऐसा जवाब कि पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे

एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी हो रही थी, उसकी पत्नी- अरे उठो जी, घर में चोर आ गए और चोरी हो रही है, पुलिस इंस्पेक्टर ने नींद में कहा- यार, मुझे सोने दो, अभी मेरी ड्यूटी का समय नहीं हुआ है!

पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? टिंकू- पापा 80% आए हैं. पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है? टिंकू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे. दे चप्पल, दे चप्पल...

एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए. वेटर- क्या लोगे आप? लड़की- वो तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ. वेटर- क्या? लड़का- गांव की है, पिज्जा मांग रही है...

एक पति ने अपनी पत्नी से दिल की बात कही. पति बोला- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है. पत्नी- कौन सा फायदा? पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई...

टीचर- यह सदाचार क्या होता है? पिंटू - जैसे आम का अचार होता है, वैसे ही सादा आचार होता है. टीचर- बेहोश है...

कल एक पत्नी ने अपने पति से कहा- मैं छुपती हूं, तुम मुझे ढूंढो. अगर ढूंढ लिया तो हम शॉपिंग पर चलेंगे. आज दूसरा दिन है पत्नी अब खुद ही पति को ढूंढ रही है...