ग्राहक ने होटल मैनेजर को सफाई पर दिया ऐसा जबाव...सुनते ही आपकी हंसी छूट जाएगी
लड़का –जरा मेरी आंखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बतानालड़की –मुझे इनमें प्यार नजर आता है,लड़का(गुस्से में) –ज्यादा बात मत बना,मेरी आंख में मच्छर चल गया हैगौर से देख और इसे निकाल
मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेंट कियापत्नी : कुछ सोने की चीज दोपति : ले तकिया और सो जा
मोनू : ओए तेरा सिर कैसे फट गया?
सोनू : चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था
मोनू : लेकिन उसमें सिर कहां से आया?
सोनू : बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा
कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो
भिखारी –कुछ खाने को दे दो बेटा, मैं बहुत लाचार हूंआदमी –देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर लाचार किससे हो?भिखारी – अपनी आदत से…
पत्नी पति से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपने बेटे को मिला है.
पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता
ज़्यादा अच्छी लगती है या
मेरे संस्कार…?
पति:- मुझे तो तेरी ये मजाक
करने की आदत बहुत अच्छी
लगती है