By Aajtak.in

21 Sep 2023

Jokes In Hindi

चिंटू ने सड़क पर गुजारी पूरी रात...वजह सुनकर खूब हंसेंगे आप

विज्ञान के टीचर ने छात्रों से पूछा Aloevera क्या होता है? छात्र- सर पंजाब मैं जब छोटा भाई बड़े भाई को ‘लस्सी’ का गिलास बनाकर देता है तो कहता है..’ए लो वीरा’ ! छात्र का जवाब पढ़कर मास्टर जी ने अपना सिर पीट लिया.

लड़की- बताओ जब मैं हंसती हूं तो कैसी लगती हूं? लड़का- ऐसे लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हो लड़के का जवाब सुनकर लड़की ने लड़के को जमकर पीटा अब लड़का नोकिया 1100 की तरह वाइब्रेट हो रहा है!

टीटू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया. फोटोग्राफर- सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं? टीटू- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए. फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में? टीटू- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है. 

 कल पिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी. पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो. दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो. पिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो. 

चिंटू और मिंटू बात करते हुए चिंटू - यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं! पूरी रात सड़क पर गुजारी मिंटू - फिर सुबह बीवी की खबर ली या नहीं? चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है, और चाबी तो जेब में थी.