03 October 2024

 जब पत्नी ने पति से की बेटे की शिकायत, मिला ये धमाकेदार जवाब

टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो? स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है... पहला कारण-डर से दूसरा कारण- शौक से, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.

बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी - वो कैसे बेटा?
बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगीं.

एक बार फिर टीटू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते-होते बचा.
प्रश्न- नाइन (nine) किसे कहते हैं? 
टीटू- नाई की पत्नी को नाइन कहते हैं.

मुन्ना- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
मुन्ना- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलूं..अब नहा लूं क्या?

गटरू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था.
एक ग्राहक- अगर पैराशूट समय पर नहीं खुला तो?
गटरू- तो आपके पूरे पैसे वापस!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.