पति ने पूछा- रात को खाने में क्या है? पत्नी ने दिया मजेदार जवाब
पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति- पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू...
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई.
पति ने ऑफिस से फोन किया- रात के खाने में क्या बनाया.
पत्नी गुस्से में- जहर.
पति- मैं आज देर से घर आउंगा तुम खाकर सो जाना...
पिंटू (दूधवाले से)- तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डाला दूध फट गया.
दूधवाला- कौन से शरबत में डाला था?
पिंटू- नींबू पानी में...
लड़की- बादल गरजते हैं तो तेरी याद आती है.
सावन आने से तेरी याद आती है, बारिश की बूंदों से तेरी
याद आती है.
लड़का- पता है... पता है... तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है,
लौटा दूंगा चिंता मत कर...
शहर की लड़की की शादी गांव में हो गई.लड़की की सासू मां ने उसे भैंस को घास डालने को बोला.भैंस के मुंह में झाग देखकर लड़की वापस आ गई.सासू मां बोली क्या हुआ बहू?लड़की बोली भैंस अभी कोलगेट कर रही है मां जी...
बैंक लूटने के बाद...
डाकू- तुमने मुझे देखा.
कलर्क- हां.
डाकू ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा.
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...