28 November 2023

सस्ते में बिक रही साड़ियां देखकर जिद करने लगी पत्नी, पति ने दिया मजेदार जवाब

Wife ने एक बोर्ड देखा बनारसी साड़ी 10/- नायलॉन 8/- कॉटन 5/- Wife खुश होकर अपने पति से- मुझे 500 रुपये दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी. पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो.

पति - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है 
पत्नी - कौन सा फायदा? 
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई. 

चिंटू और मिंटू बात करते हुए चिंटू - यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं! पूरी रात सड़क पर गुजारी मिंटू - फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं? चिंटू- नहीं यार, सवेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है, और चाबी तो जेब में थी.

कल पिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा,
जरा अपनी झाड़ू दे दो.
पिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.

पत्नी - सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति - पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू.

डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर - तो?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी खिसक गया.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.