12 साल बाद जेल से लौटे पति से पत्नी का सवाल, सुनकर ठहाके लगाएंगे आप
12 साल बाद वो जेल से छूटा.
मैले-कुचैले कपड़ो में थका हुआ घर पहुंचा.
घर पहुंचते बीवी चिल्लाई- कहां घूम रहे थे इतनी देर
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना
वो आदमी वापस जेल चला गया.
शौंटी- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया. मौंटी- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना ? शौंटी- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.
दो दोस्त आपस में बात करते हुए…
रामू- मैं कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं देता,
श्यामू- क्यों ?
रामू- क्योंकि पत्थर खोजने में बहुत समय लग जाता है…
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है. राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ? दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे. राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा.
लड़की- मेरे पापा ने कहा है कि
अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई
तो मेरी शादी रिक्शवाले से करा देंगे.
गप्पू- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है
कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा दिला देंगे.
पहला दोस्त- यार बता I Am Going To Toilet का मतलब क्या होता है?
दूसरा दोस्त- मैं शौचालय जाता हूं.
पहला दोस्त-ऐसे कैसे जाएगा.
पहले इसका मतलब बता कर जा.
जिसको भी पूछता हूं सबको शौचालय लग जाती है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.