साथ में खाना खा रहे थे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, फिर हुआ कुछ ऐसा जानकर जोर से हंसेंगे आप
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...गर्लफ्रेंड- सुनो जरा...बॉयफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.गर्लफ्रेंड- ठीक है. बॉयफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो.गर्लफ्रेंड- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था और बनो स्मार्ट.
रामू लाइब्रेरी जाकर पूछता है कि आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई.
चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी- मुझे घर जाने दो
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे.
आदमी- भाईसाहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.
टीटू- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का!
शौंटी- फिर क्या हुआ, बन गए?
टीटू- अरे कहां, बचपन खत्म.
शौक खत्म.
पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सिर के नीचे तकिया रखा था.
पिता जवाब सुन रह गए हैरान.
पत्नी- तुम्हारी सांस में शराब की ऐसी बदबू आती है कि तुम्हें स्वर्ग और नर्क दोनों में जगह नहीं मिलेगी.
दूसरा शराबी- मगर मरने के बाद मैं अपनी सांसें यहीं छोड़ जाऊंगा पगली.
पिता- बेटा यह ले 2000 रुपये.
बेटा- लेकिन पापा किस लिए?
पिता- बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तूने व्हाट्सएप शुरू किया है, तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नहीं रखना पड़ा है.
लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं. क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
लड़का- हां करता हूं.
लड़की- मैं बीमार हूं, क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो,
लड़का- पागल हो क्या इतनी धूप में.
मास्टर जी - तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
टोलू - हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
टोलू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.