पत्नी और चायपत्ती क्यों होती हैं एक जैसी, जानकर छूट जाएगी हंसी
टीचर पीलू होमवर्क क्यों नहीं किया?
पीलू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई.
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
पीलू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.
गोलू चायपत्ती और पत्नी में क्या समानता है, जानते हो?भाभी जी- नहीं... तुम ही बताओ.बिल्लू- दोनों के ही भाग्य में 'जलना' और 'उबलना' लिखा है.
मास्टर जी- शांति किसके घर में रहती है?
छात्र - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.
सेल्समैन- सर, कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?चिंटू- नहीं, हम कॉकरोच को इतना लाड-प्यार नहीं करते!आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
सास- दामाद आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं.
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं?
दामाद- अरे, मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
सास हो गई बेहोश!