By Aajtak.in

09 September 2023

Jokes In Hindi

फ्लाइट में एयर होस्टेस को देखकर बीवी बताने लगा शख्स...आगे जो हुआ वो जानकर छूट जाएगी हंसी

शौंटी प्लेन में गया और एयर होस्टेस से बोला आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है. एयर होस्टेस ने शौंटी के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. शौंटी कमाल है, आदत भी वही है.

राजू- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है. टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?  राजू- सोमवार को. टीचर- यह कैसे याद रह गया?   राजू- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है.

चाचा बतोले - बच्चों, लो लड्डू खाओ... आज स्वतंत्रता दिवस है. टिंकू - नहीं चाचा जी, आज तो गणतंत्र दिवस है. चाचा बतोले - सो तो है बिटवा, पर आज ही के दिन हमरी सासू मां स्वर्ग सिधार गई थी तो हमरे लिए आज ही स्वतंत्रता दिवस है.

मन्नू अपने दोस्त को ज्ञान बांट रहा था अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,  गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है  इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.

हिंदी की क्लास चल रही थी टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है? गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होता है. और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है. टीचर की आंखों में आंसू आ गए, उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला.

एम्प्लॉय -सर शर्ट अच्छी लग रही है, मनेजर - छुट्टी नहीं मिलेंगी एम्प्लॉय- सर सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही है. शक्ल आपकी पहले जैसी ही है.