By Aajtak.in

15 June 2023

Jokes In Hindi

फिल्म में काम करने को राजी हुई पत्नी, टाइटल सुनकर छूट जाएगी हंसी!

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा? पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा. पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है? पति- गई भैंस पानी में.

टीचर ने पिंटू से पूछा- टीचर- पिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े. इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है? पिंटू- सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति की शादी नहीं हुई है, जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादीशुदा होने का पता चलता है. टीचर अभी तक बेहोश है.

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा- क्या हुआ भाई? पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा.. साबुन दानी में साबुन... ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है.

टीचर राजू से- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? मोहन- जेबरा टीचर- वो कैसे? मोहन- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न. टीचर की बोलती हुई बंद!

टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए? मोटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए. टीचर की बोलती हो गई बंद!

टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया. डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.