टीचर ने पिंटू से पूछा-
टीचर- पिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े. इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है?
पिंटू- सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति की शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादीशुदा होने का पता चलता है.
टीचर अभी तक बेहोश है.