04 October 2023

लड़की वालों से कहा- हमें लड़का पसंद नहीं! आगे से मिला जवाब सुनकर जोर से हंसेंगे आप

लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं,
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करें घर से निकाल दें?

टीटू सड़क पर जा रहा था, तभी एक चिड़िया उसके सिर पर बीट करके उड़ गई. रूमाल से सिर साफ करते हुए टीटू बोला-  भगवान का लाख लाख शुक्र है, कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया.

मौंटी- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
पोपलू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
मौंटी- क्यों?
पोपलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? सोनू- सर बीड़ी. मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद...तू निकल मेरी क्लास से बाहर.

कर्मचारी (अपने बॉस से) - सर, मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा.
बॉस- क्यों?
कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं.
बॉस (भावुक होकर) - कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मैं भी रात को पावभाजी का ठेला लगाता हूं.

बीवी ने नया सिम खरीदा और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी.
वह किचन में गई और पति को फोन किया.
बीवी- हैलो डार्लिंग.
पति (धीरे से बोलते हुए)- तुम बाद में फोन करना, 
अभी चुड़ैल किचन में है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.