23 January 2025

फिल्म देखने में देरी हुई तो पत्नी ने कर दिया हल्ला, पति को छुपाना पड़ा मुंह!

मम्मी- रिक्शेवाले का बेटा IAS बन गया और ड्राइवर का बेटा इंजीनियर... तू क्यों नहीं पढ़ता?
बच्चा- मम्मी आप भी कामवाली बन जाओ और पापा को ड्राइवर बना दो, मैं भी IAS बन जाऊंगा.

पत्नी का शक दूर करने के लिए, पति ने पूजा पाठ शुरू कर दी गीता ,रामायण भी पढ़ने लगा,गरीबों की मदद करने लगा, सारे गलत काम छोड़ दिए फिर भी पत्नी फोन पर सहेली से बोली- देख अब ये स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में है.

किसी महिला का ये कहना कि वह 5 मिनट में तैयार होकर आ रही है...
आदमी के ये कहने के बराबर है कि वह 5 मिनट में बाहर से घूमकर आ रहा है...

ट्रैफिक सिगनल पर बॉयफ्रेंड बोला- मुझे तुम्हारी आंखों में सारा संसार नजर आता है...
पास में रुके बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं.

पति ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना. पत्नी का कोई जवाब नहीं आया. फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा.  पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची..... पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं, 

मोटू- क्या हुआ,उदास क्यों बैठे हो? पतलू- अरे भाई, आपकी भाभी ने नाक कटवा दी. मोटू- वो कैसे? पतलू- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कराण थोड़ा लेट हो गए मोटू- इसमें क्या नाक कटवा दी ? पतलू- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पतिदेव टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.