21  February 2025

एक्सीडेंट के बाद पत्नी ने पति से कहा कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे लोटपोट!

पत्नी- कहां पर हो?
पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं.
पत्नी- ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जाएगी.

प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं.
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है.
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है.

मंटू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है. शादी से पहले पापा की परी होती हैं...और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं. चंटू- ...और लड़के?  मंटू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी की.

पिताजी- बेटा, जरा मेरे जूते लाना...! 
बेटा- पिताजी, जूता एक लाना है या दोनों...? 
पिताजी- पहले तो दोनों की जरूरत थी, अब तो तू एक ही लेकर आ.

एक भईया को पासपोर्ट फार्म भरने के लिए दिया
उसने भरा
प्रश्न- Enter your Name
उन्होंने लिखा- Bhaiya Gajendra Tiwari
प्रश्न- Provide your PAN Details
भैय्या- 120/300 बाबा जर्दा, बनारसी पता, हल्का चूना, डबल कत्था, नवरत्न किमाम, कच्ची सुपारी, लौंग-इलायची और तनिक हरी पत्ती.

पति अचानक से पत्नी को खरी-खोटी सुनाने लगा.
लोगों ने पूछा क्यों डांट रहे हो बेचारी को?
पति बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए. मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है.
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.