मोनू परेशान बैठा था...
सोनू- क्या हुआ?
मोनू- मुझे बैंक से पैसे निकालने थे लेकिन मैं दो दिन से वहां नहीं जा सका.
सोनू- क्यों नहीं जा सका?
मोनू- क्योंकि मैंने सपने में देखा था कि एक लड़की ने मुझे चप्पल से मारा
सोनू - तो सपने और बैंक का क्या लेना-देना...
मोनू - क्योंकि जब मैं बैंक गया तो बाहर बोर्ड पर लिखा था, हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं.