Jokes: पति को थी नींद की बीमारी, डॉक्टर ने पत्नी को दे दी ऐसी सलाह
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!
नौकर- मैडम घर में मेहमान आए हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?
मैडम- अरे डरता क्यों है, न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है, डाल दो 2 बूंद.
नौकर बेहोश!
रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे,
सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो.
टीचर (स्टूडेंट से): तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट: हां..
टीचर: अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट: मरा हुआ पंछी.!!
दे थप्पड़..... दे थप्पड़...
पिता-बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था और राशन, सब्जी, दूध सब ले आता था.
बेटा-पिताजी, अब जमाना बदल गया है, आज कल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं.
पिंटू- यार अब क्या ही बताऊं
चिंटू- बता ना यार तेरी तो शादी भी हो गई है।
पिंटू- जो जूते चुराए वो साली और जो जूते मारे वो घरवाली।
पिंटू की बात सुनकर चिंटू अपनी हंसी नहीं रोक पाया।