06 August 2024

पत्नी का रिपोर्ट कार्ड देखकर क्यों हैरान हुआ पति, वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

पति पुराने कागजात देख रहा था, तभी उसे पत्नी का 10वीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड मिला. मार्क्स के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है. लिखा था- नेहा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा' है.

नेहा- तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है,
मीता- एक दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है
नेहा- ऐसा क्यों
मीता- अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना.

टीटू- यार बहुत तेज हेडेक हो रहा है.
शीटू- कुछ देर गर्लफ्रेंड से बात कर ले.
टीटू- क्यों? 
शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

आलसी सीटू- पापा प्लीज मेरे लिए एक गिलास पानी ला दोगे? पापा- खुद उठकर ले ले आलसी लड़का- प्लीज, दे दो ना पापा पापा - अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा लड़का- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.

एक शहर की लड़की की शादी घरवाले गांव में करवा देते हैं, लड़की की सास सुबह उठते ही नई बहू से कहती है, गाय को चारा डाल आओ. गाय के मुंह में झाग देखकर लड़की वापस आ गई. सास बोली- क्या हुआ बहू? लड़की बोली- गाय अभी कोलगेट कर रही है, मां जी.

लड़की- क्या कर रहे हो? 
लड़का- मच्छर मार रहा हूं.
लड़की- कितने मारे? 
लड़का- पांच मारे, तीन फीमेल और दो मेल.
लड़की- कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन? 
लड़का- तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.