पति ने रोमांटिक अंदाज में निकाली पत्नी के बने खाने में कमी...
पति- डार्लिंग तुम खूबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से-तुमने कैसे जाना?
पति- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं.
पत्नी- चलो, हटो...
पति- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे..
पत्नी- अपने यहां गाय का दूध आता है
नागिन का नहीं...
टीचर- Date और तारीख में क्याअंतर है?सारी Class चुपगप्पू- सर, Date में Girlfriendके साथ जाते है औरतारीख में वकील के साथ
राजू- Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है. वीरू- हां यार... और Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है.... क्या करूं... वीरू- सो जा...
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम. टीचर- अरे गधे... ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं. गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.