11  November 2024

जब पत्नी ने कहा-आपके बिना जी नहीं लगता, तो पति ने दिया ये धमाकेदार जवाब

मायके से पत्नी फोन पर- आपके बिना जी नहीं लगता...!
पति- अरे पगली, जी नहीं लगता तो स्टार या सोनी गोल्ड लगा कर देख ले, वो भी अच्छे चैनल हैं...!

अध्यापक- वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
वसंत ने मुझे मुक्का मारा”
संजू- वसन्तपंचमी..!

बाप- बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं बेटा- लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है फिर क्या बेटे की खूब पिटाई हुई!

बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी... जब मैं खाना बनाकर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे पति- तो? बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो? पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो बीवी बेहोश

बाप- बेटी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी, लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती है, क्यों?
बेटी- ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है

मास्टर जी - नालायक पढ़ ले... कभी अपनी बुक खोलकर देखी है तुमने? गप्पू- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं... मास्टर जी - कौन सी बुक? गप्पू- फेसबुक...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.