पुलिस ने कहा- मैडम आप बहुत बहादुर हैं, असलियत जानकर आएगी हंसी
पुलिस- आप बहुत बहादुर हैं, आप ने डाकू को बहुत मारा. महिला- मुझे क्या पता था कि वो बेचारा डाकू है, मैं तो समझी कि मेरा शौहर है देर से घर आया है .
टीचर- अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों, तो तुम किसको बचाओगे?
लड़का- डूब जाने दो सालों को.
आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.
भोलू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.
इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है?
भोलू- बिजली वाले. कहते हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे.
लड़की (बॉयफ्रेंड से)-मेरा जानू, मेरा बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा भोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे? बोल मेरा बच्चा.. लड़का (हैरानी से देखते हुए)-अरे प्रपोज कर रही है, या गोद ले रही है.
एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है.
लड़की- तुम्हारी योग्यता क्या है? हिंदी में बताओ..
लड़का- नेत्र चाय नेत्र
लड़की- अब ये कौन-सा कोर्स है?
लड़का- आई टी आई....
लड़की बेहोश है...
पति सुबह अखबार पढ़ रहा था.. तभी जोर से बोला-पत्नी फेंको, लैला उठाओ..पत्नी फेंको, लैला उठाओ..पत्नी-ये क्या पढ़ रहे हो?पति- अरे देखो, अखबार में क्या विज्ञापन छपा है, पत्नी फेंको, लैला उठाओ.पत्नी ने चश्मा उठाकर पति को देते हुए- ज्यादा खुश नहीं होना- ‘पन्नी फेंको थैला लाओ’ लिखा है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.