जब पत्नी ने शराबी पति को सुधारने की ठानी तो हुआ कुछ ऐसा...चुटकुला पढ़कर हंसेंगे आप
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात काले कपड़े पहन कर खड़ी हो गई...!
पति- कौन हो तुम ?
पत्नी- चुड़ैल...!
पति- चल हाथ मिला... मैं तेरी बहन का पति.
गहरी खाई में गिरकर घायल हुए पति को फटकारते हुए पत्नी बोली - तुम इतना नीचे गिर सकते हो, मैं सोच भी नहीं सकती थी...!
पति- सब्जी अच्छी नहीं बनी है. पत्नी- चुपचाप खा लो. इसी सब्जी को फेसबुक पर 600 लाइक मिला है. 500 लोगों ने कमेंट में यम्मी भी लिखा है... और आपके नखरे ही अलग हैं.
एक पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया.
ऑपरेटर-आपको क्या समस्या है?
महिला-मेरे पैर की ऊंगली टेबल से टकरा गई.
ऑपरेटर-तो इसके लिए आपको एंबुलेंस की जरूरत है?
महिला-नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,
उन्हें हंसना नहीं चाहिए था.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.