पत्नी ने पूछा- क्या तुम मुझे याद करते हो? पति का जवाब सुनकर आ जाएगी हंसी
मायके से सोनू की पत्नी का फोन आया और बोली- क्या तुम मुझे याद करते हो? मोनू- पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता, तो दसवीं में टॉप ना कर जाता?
पिता- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना.... कुछ दिन बाद... पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू... चिंटू- दिमाग खराब मत करो रमेश...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो. दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते!
लड़की का फोन आता है लड़के को लड़का- हां, कितने का रिचार्ज करवाऊं? लड़की- तुम्हें क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूं क्या? लड़का-तो ? लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना.
वोटर - ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी? चुनाव अधिकारी - तीन महीने में. वोटर - मेरे बालों पर भी लगा दो प्लीज... डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है.
संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया.. लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे.. संजू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं. दे जूते..दे चप्पल.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.