23 Jsn 2025

पत्नी को पति के बारे में हुई ऐसी गलतफहमी, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया? 
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे 
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे? 
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे.

बच्चा- पापा, हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं.  
पापा- तुम्हें कैसे पता ?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

टीचर - अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए तो तुम क्या करोगे?
छात्र - एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है.
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.

चिंटू (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि पति को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए. 
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया!

प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया  प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी  भेज दे राख, बर्तन मांझने के काम आएगी.

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे? 
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है, 
पत्नी- कैसी गलतफलमी? 
पति- यही कि मैं सो रहा था. 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.