21 September 2024

जब पति ने पूछा- दुनिया में सबसे शरीफ कौन है? तो पत्नी ने दिया ये धमाकेदार जवाब

सप्पू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा...! गप्पू- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है? सप्पू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की! गप्पू- वाह भाई, क्या बात हुई? सप्पू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...!

चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ? मिंटू- सौ फीसदी !!! चिंटू- सौ फीसदी... क्या मतलब? मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है.

सास- बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी? बहू- कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं.

डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी गप्पू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास? डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो.

चिंटू- मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है, सारा घर हिल रहा है मिंटू- ओए, चुपचाप जाकर सो जा, घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा. हम तो किरायेदार हैं.

पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.