पति-पत्नी के चुटकुले पढ़कर हंसी नहीं होगी कंट्रोल, ठहाके लगाने के लिए पढ़ें वायरल जोक्स
पत्नी से झगड़ा के बाद मैंने कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी, तब से मोबाइल का चार्जर ही नहीं मिल रहा!
चंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!! वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती. पति- मुझे बस यही साबित करना था.
राजू परीक्षा में खाली कॉपी छोड़कर आ गया, रूम से निकलते ही टीचर-क्यों, कुछ करके भी आया है, राजू- जी, ब्रेकफास्ट करके आया हूं और आप? फिर क्या, राजू की हुई कुटाई.
हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं. पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा. दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है? पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है....
एक अजनबी लड़की ने आधी रात में वकील को फोन किया और बोली... लड़की- आप मेरे फ्रेंड बनेंगे? वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है? लड़की- धारा. वकील- कौन सी धारा 144 या 145? लड़की ने तुरंत फोन काट दिया...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.