10 Jan 2024

जब पति और पत्नी गए पार्टी में...जानने के लिए पढ़िए मजेदार जोक्स

पति और पत्नी पार्टी में जाते हैं. पत्नी- आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे. पति- अरे, मैं माचिस लाना भूल गया. पत्नी- अरे, मैं डांस की बात कर रही हूं. पत्नी- हां, लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे.

पत्नी मायके से अपने पति को फोन करती है- सुनो जी, अपना ध्यान रखना क्योंकि डेंगू बहुत तेजी से फैल रहा है. पति- मेरा सारा खून तो तुम पी गई मच्छर क्या ब्लड डोनेट करने आएगा?

मास्टर साहब- दीपू, बताओ यमुना नदी कहां बहती है? दीपू- मास्टर साहब, जमीन पर मास्टर जी- नक्शे को देखकर बताओ कहां बहती है? दीपू- सर, नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा.

लड़की रोती हुए लड़के के पास आई और बोली- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बदनाम हो गई, बर्बाद हो गई... लड़का- तो मैं तुम्हारे प्यार में कौन सा आईएएस बन गया, बेच तो समोसे ही रहा हूं...

शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक से खाना बना रही थी. सासू मां आकर फ्रिज खोलती हैं और पूछती हैं- अरे बहू, ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है? बहू- मम्मी जी, रेसिपी बुक में लिखा है कि इन चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रख दें. ये सुनकर सासू मां बेहोश!

एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख. गप्पू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें... दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है… तेरी प्रेम कहानी की नहीं!

चिंटू- ये लड़की बहुत सुन्दर है. बंटी- मैं तो इसका नाम भी जानता हूं... चिंटू- क्या नाम है? मैं उसे फेसबुक पर खोजूंगा... बंटी- यह बैंक मैं काम करती है, इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है Accountant...