31 Jan 2024

पत्नी ने ऐसा क्या कहा जो सुनते ही उड़ गए पति के होश, पढ़ें Viral Jokes

पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी- गिर गई थी लग गई पति- कहां गिर गई थीं और क्या लग गई ? पत्नी- तकिये पर गिर गई थी.. और आंख लग गई थी.

जज – आपको अपनी सफाई में क्या कहना है? महिला – अब मैं क्या बोलूं? मेरे यहां तो सफाई नौकरानी करती है… इस बारे में वही ज्यादा अच्छी तरह से बता सकती है…!

मास्टर जी – शांति किसके घर में रहती है…? गप्पू – जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं…!!

सोनू- दूध उबल जाने पर महिलाएं क्यों दौड़ती हैं? मोनू- मलाई बचाने? सोनू- नहीं मोनू- दूध बचाने? सोनू- बिलकुल नहीं मोनू- अरे तो फिर किस लिए? सोनू- ताकि गैस और प्लेटफॉर्म पोछना न पड़े, इसलिए...

मीना ने अपनी कंजूस सहेली को किचन टिप्स शेयर किए... किचन टिप्स – लड्डू बनाते समय उन पर काजू लगा दें और फिर निकाल दें…खाने वालों को लगेगा कि शायद काजू गिर गया होगा…!!!

पति- अगर मेरी शादी किसी चुड़ैल से भी हो जाती, तो मैं इतना परेशान नहीं होता जितना तुम्हारे साथ हूं पत्नी- आप भी न ! खून के रिश्तों में शादी कहां होती है.