शादियों में फूफा के नाराज होने का कारण जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप, पढ़िए मजेदार चुटकुले
लड़की- क्या तुम मेरे लिए शेर को मारकर ला सकते हो?
लड़का- नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं
लड़की- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/वॉट्सअप चेक कर सकती हूं?
लड़का- कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी!
टीचर- शादियों मे फूका नाराज क्यों हो जाते हैं? छात्र- जो इज्जत दामाद की पोस्ट पर मिलती थी वो अब फूफा की पोस्ट पर नहीं मिलती है.
एक लड़का टैटू बनवाकर आया और रोने लगादूसरा लड़का- क्या हुआपहला लड़का- टैटू बनवाया थादूसरा लड़का- अबे जब दर्द बर्दाश्त नहीं होता है तो बनवाया क्यों टैटूपहला लड़का- दर्द के मारे नहीं'करीना' लिखवाया था उसने 'कमीना' लिख दिया!
शिक्षक- तुम्हें पक्षी के पैर देखकर बताना है कि कौन सा पक्षी है चिंटू- मुझे नहीं पता सर शिक्षक- तो तुम फेल हो गए, अपना नाम बताओ चिंटू- आप भी मेरे पैर देखकर पता कर लो न सर...
पिंटू की तपस्या से खुश होकर भगवान ने कहा- कोई 'वर' मांगो वत्स पिंटू - प्रभु आप गलत समझ रहे हैं, मुझे वर नहीं, वधू चाहिए...
चिंटू ऑफिस में लेट पहुंचा... बॉस- कहां थे अब तक? चिंटू - जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था. बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना, नहीं तो खैर नहीं. चिंटू - ठीक है तो फिर अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना...!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.