चोर ने एक ही दुकान में की तीन बार चोरी, वजह जान नहीं रुकेगी हंसी
छोटू- शर्ट के लिए एक अच्छा कपड़ा दिखाना.दुकानदान- प्लेन में दिखाऊ सर.छोटू- नहीं हेलिकॉप्टर में दिखाओ. बेवकूफ, यहीं पर दिखा...
एक बार एक लड़की ने भगवान से मन्नत मांगी.हे भगवान, किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो. भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं जा बेटी घर जा...
चिंटू इलेक्शन में खड़ा हुआ और उसे सिर्फ 3 वोट ही मिले.
पुलिस से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की..
पुलिस- तुमको भला सिक्योरिटी क्यों चाहिए?
चिंटू सर, इस शहर में इतने सारे लोग मेरे खिलाफ हैं, इसलिए मुझे सुरक्षा तो मिलनी ही चाहिए...
डॉक्टर ने आदमी से पुछा-क्या आपका और आपके पत्नी का खून एक ही है?
आदमी ने कहा- क्यों नही? जरूर होगा.
पचास साल से मेरा ही खून जो पी रही है...
उसने मुझसे पूछा
चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया,
मेरी पत्नी को न पता चले तब तक...
पुलिस- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए?चोर- सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही की थी अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर.बाकी दो बार तो मैं सिर्फ उसे बदलने गया था...