टीटू ने हवलदार की जेब से माचिस जलाने की बताई ये अजब-गजब वजह
डॉक्टर (मरीज़ की पत्नी से): आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी हैं?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं...
> दरोगा- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
बिल्लू- सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर,
मैंने माचिस जला दी
एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा- क्या हुआ भाई?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा.. साबुन दानी में साबुन...
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में इंसान सो रहा है.
दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? टीटू - सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी.
चिंटू- आज मैं बाल-बाल बचा.मिंटू- क्या हो गया था ?चिंटू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई, शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था.