17 November 2024

फिल्ममेकर ने पूछा पत्नी से- मेरी फिल्म में काम करोगी? रोल सुन गुस्से से तमतमाई पत्नी!

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?  पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा? पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा. पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है? पति- गई भैंस पानी में....

मास्टर जी- शांति किसके घर में रहती है...?
छात्र - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं...!!!

एक स्टूडेंट भगवान से बोला- 1 रुपए की कीमत 68 तक पहुंचाई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक.
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही हैं.

मंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए.
कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है.
पुलिसवाला- कौन है वह?
मंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति
फिर क्या था...हो गई जेल.

एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा...
नहीं... नहीं... घोड़े पर से मत उतर...
पागल मत उतर..
ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है.
कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ.
पत्नी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो.
आदमी- हमारी शादी की DVD

दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंकते हैं ,
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं,
न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.