31 Mar 2024

चींटी ने हाथी के प्रपोजल पर दिया ऐसा जवाब, जानकर छूटेगी हंसी 

हाथी ने चींटी को प्रपोज किया चींटी ने जवाब दिया- मैं भी तुम से प्यार करती हूं हाथी: तो फिर शादी से क्यों मना करती हो? चींटी: मैं तुमसे कितनी बार कह चुकी हूं मेरे घर में इंटर-कास्ट शादी तो हो सकती है लेकिन इंटर-साइज नहीं...

सोनू लड़की देखने गया मोनू: कितने तक पढ़ी हो लड़की: B.A तक सोनू ने मना कर दिया और बोला दो अक्षर पढ़ी है, वो भी उलटा...

सोनू अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने की कोशिश में फोन करता है ट्रिंग ट्रिंग…आंटी पायल है? महिला: हां बेटा, दोनों पैरों में है.

टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जीवों का नाम बताओ ?  सोनू : मेंढक  टीचर : वाह, बाकी चार भी बताओ  सोनू : उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई...

भिखारी : भगवान के नाम पर कुछ दे दो  लड़की : कुछ नहीं है बाबा, माफ करो  भिखारी : कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो,  बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी...

पिंकी- तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है, रिंकी- एक दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है पिंकी- ऐसा क्यों रिंकी- अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना...

गर्लफ्रेंड (गुस्साते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से वेट कर रही हूं बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया? बॉयफ्रेंड- गालियां...