लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल लेकिन टीचर कहती थी...
लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल हैऔर मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे उसे बार-बार करना चाहिए.
शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था.
शौंटी- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा - क्यों भाई?
शौंटी- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.
एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थी
लड़का- यहां क्या कर रही हो गंदगी में?
लड़की- मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी.
लड़का- लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो.
लड़की- नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी.
लड़का बेहोश!
माता-पिता अपने बच्चे से- हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा?
बच्चा- बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूं.
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए
पापा- वेटर एक बियर और एक आइसक्रीम लाओ
बेटा- आइसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिए ना,
बेटे की बात सुनते ही पापा को लगा झटका!
मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों?टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई.