31 Jan 2024

जब पत्नी ने पूछा-रैगिंग किसे कहते हैं? पति ने दिया ये मजेदार जवाब

भिखारी- कुछ खाने को दे दो लड़की – टमाटर खाओ भिखारी – रोटी दे दो. लड़की – टमाटर खाओ भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो लड़की की मां – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है… कह रही है..कमाकर खाओ.

TV Reporter एक जख्मी से पूछा- जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोर से गिरा ? जख्मी गुस्से मे- नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शर्माकर बोला dhummm

राजू अपने दोस्त के साथ शराब पीते-पीते रोने लगा... दोस्त- क्या हुआ... क्यों रो रहे हो...? राजू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था, उसका नाम याद ही नहीं आ रहा...!!!

पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं...? पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, इसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं...!!!

डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी... सोहन- क्या हुआ डॉक्टर साहब....कितना वक्त बचा है मेरे पास...? डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो...!

मास्टर जी - 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो..! छात्र - जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता..! बेचारे मास्टर जी अब तक बेहोश हैं...!

पत्नी - मैं मायके तभी जाऊंगी, जब आप मुझे छोड़ने चलोगे... पति - मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा...