20 December 2024

बरसात और पत्नी की समानता सुनकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी, पढ़ें मजेदार चुटकुले

किटू- बारिश को देखते हुए बोला... पता है यार बरसात और पत्नी में क्या समानता है? चिंटू- नहीं यार तुम बताओ किटू  - बारिश और पत्नी शुरुआत में ही अच्छे लगते हैं बाद में फिर बस किच-किच... किच-किच!

पत्नी- चाय में चीनी कितनी लोगे? पति- ये नौटंकी सिर्फ फिल्मों में ही होती है, हमारे यहां तो जैसी बने वैसी ही गटकनी पड़ती है, नहीं तो बाद में वो भी नहीं मिलती है!

रिश्तेदार- बेटा खीर लोगे या हलवा?
चिंटू - क्यों घर में कटोरी एक ही है क्या?

बेटा- पापा आप अंधेरे से डरते हैं?
पापा- नहीं बेटा
बेटा- बादल, बिजली और शेर से
पापा- बिल्कुल नहीं!
बेटा- इसका मतलब है
आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते हैं...

सुबह-सुबह पत्नी ने पति से कहा, जल्दी से न्यूजपेपर दो!
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो!
पति- यह लो मेरा टैबलेट
पत्नी ने टेबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा!
अब पति सदमे में है...

पापा- बेटा आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है?
बेटा- उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी
गलती से मैंने फेविस्टिक दे दी
पापा (आंख में आंसू के साथ)- जुग-जुग जियो मेरे लाल
ऐसा बेटा भगवान सभी को दे....

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.