भाई-बहन की मजेदार नोकझोंक सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
भाई : बहन पानी दे दो
बहन : खुद से ले ले
भाई : दे दो ना बहन...
बहन : फिर से मांगा तो थप्पड़ पड़ेगा...
भाई : जब थप्पड़ मारने आओगी तो पानी ले आना बहन...
जली को आग कहते हैं,बुझी को राख कहते हैं...और जो कभी काम ना करे,उसे मेरे भैया का दिमाग कहते हैं...
लड़की - आज मेरे भाई ने मुझे
तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया.
लड़का - ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ
लड़की - फिर क्या बस का किराया
वापिस ले लिया...फैमिली बहुत डेंजर है मेरी.
चिंकी- आजा बहन मंदिर चलें.
पिंकी- चल बहन और भगवान से दुआ करना कि मैं इस बार फेल हो जाऊं...
चिंकी- पर तू फेल होना क्यों चाहती है?
पिंकी-पापा ने कहा है पास हो गई तो स्कूटी दिलाऊंगा और फेल हो गई तो शादी कर दूंगा.
मिंटू (अपने दोस्त से) – इस बार मैं राखी पर गांव से दूर जा रहा हूं...दोस्त – क्यों, क्या हुआ?कल तक तो तू मना कर रहा था.मिंटू – हां यार, पर कल ही मेरा अपनी गर्लफ्रेंड से,ब्रेकअप हो गया था.अब वह राखी लेकर मेरे पीछे पड़ी है.