By Aajtak.in

30 August 2023

Jokes In Hindi

भाई-बहन की मजेदार नोकझोंक सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

भाई : बहन पानी दे दो बहन : खुद से ले ले भाई : दे दो ना बहन... बहन : फिर से मांगा तो थप्पड़ पड़ेगा... भाई : जब थप्पड़ मारने आओगी तो पानी ले आना बहन...

जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं... और जो कभी काम ना करे, उसे मेरे भैया का दिमाग कहते हैं...

लड़की - आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया. लड़का - ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ लड़की - फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया...फैमिली बहुत डेंजर है मेरी. 

चिंकी- आजा बहन मंदिर चलें. पिंकी- चल बहन और भगवान से दुआ करना कि मैं इस बार फेल हो जाऊं... चिंकी- पर तू फेल होना क्यों चाहती है? पिंकी-पापा ने कहा है पास हो गई तो स्कूटी दिलाऊंगा और फेल हो गई तो शादी कर दूंगा.

मिंटू (अपने दोस्त से) – इस बार मैं राखी पर गांव से दूर जा रहा हूं... दोस्त – क्यों, क्या हुआ? कल तक तो तू मना कर रहा था. मिंटू – हां यार, पर कल ही मेरा अपनी गर्लफ्रेंड से, ब्रेकअप हो गया था. अब वह राखी लेकर मेरे पीछे पड़ी है.