जब बिना बंदूक लिए घर लूटने आए डाकू, तो भोलू ने कहा कुछ ऐसा...
डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं सचिन- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.
पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत. वो मेरे पापा का घर है. पति- तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज महाभारत करती रहती हो.
पति- ये सब्जी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है? पत्नी- क्यों पूछ रहे हो? पति- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?
पति- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती, तो मैं इतना परेशान नहीं होता जितना तुम्हारे साथ हूं. पत्नी- पागल खून के रिश्तों में शादी कहां होती है? पति की हो गई बोलती बंद!
पति- पत्नी की लड़ाई हो गई. आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी-पति के पास आई और बोली- थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं. पति - ठीक है क्या करना है? पत्नी - आप माफी मांग लो, मैं माफ कर दूंगी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.