जब सास ने पूछा-तुम रसोई में क्या बना लेती हो? बहू ने दिया मजेदार जवाब
जज (चोर से)- तुमने हवलदार की जेब में जलती हुई तीली क्यों रखी? चोर- जज साहब हवलदार ने ही कहा था, जमानत करवानी हो तो पहले जेब गर्म करो...
सास-बहू बातें करते-करते चलते हुए एक आदमी की कार से टकरा गईं
और फिर गुस्से में बोलीं- भैया गाड़ी सही से चलाओ!
सोचने वाली बात यह थी कि उस आदमी की गाड़ी बंद थी और तो और वह पार्किंग एरिया में खड़ी थी.....
नौकरानी (बहु से)- मोहल्ले की तीन औरतें आपकी सास को मार रही हैं, जल्दी कुछ करिए!
बहू- बाहर निकली और देखकर मुस्कुराने लगी
नौकरानी- आप यहां खड़ी मुस्कुरा क्यों रही हैं जाकर उनकी मदद करो!
मालकिन- मैं भी मिलकर मारुंगी तो बेचारी मर ही जाएंगी...
पुलिस (चोर से)- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए? चोर- सर चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर कर ली थी, बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा...
बेटा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बेटा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा… पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे? बेटा बोला: मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गए.....
साली- जीजू ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता हैं?
जीजा- क्योंकि वो लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी है
जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.